संज्ञा और उसके भेद
संज्ञा -
वह शब्द जिससे व्यक्ति , स्थान, वस्तु या भाव के नाम को संज्ञा कहते है ।
जैसे - राम , रामायण , दिल्ली , पुस्तक इत्यादि ।
संज्ञा के भेद
1 व्यक्तिवाचक संज्ञा
2 जातिवाचक संज्ञा
3 द्रव्यवाचक संज्ञा
4 समूह वाचक संज्ञा
5 भाववाचक संज्ञा
व्यक्तिवाचक संज्ञा
जिस शब्द से किसी एक विशेष प्राणी , वस्तु या स्थान का बोध हो उसे व्यक्ति वाचक संज्ञा कहा जाता है।
जैसे - गांडीव , अंजू , दिल्ली , एरावत इत्यादि ।
जाति वाचक संज्ञा
जिस किसी शब्द से किसी वस्तु या प्राणी के सम्पूर्ण जाति का बोध हो उसे जाति वाचक संज्ञा कहते है ।
जैसे - मनुष्य, नदी, पर्वत इत्यादि।
द्रव्यवाचक संज्ञा
ऐसे शब्द जिनसे द्रव्य या पदार्थों का बोध होता है उन्हें हम द्रव्यवाचक संज्ञा कहते है।
जैसे - पानी , स्टील , सोना , लोहा इत्यादि।
समूह वाचक संज्ञा
ऐसे शब्द जिनसे किसी समूह का बोध हो उसे हम समूह वाचक संज्ञा कहते है ।
जैसे - कक्षा , सेना , भीड़ , टीम इत्यादि।
भाववाचक संज्ञा
जिस शब्द से किसी व्यक्ति या वस्तु के अवस्था या भाव का बोध होता है उसे हम भाववाचक संज्ञा कहते है ।
जैसे - सुंदरता , प्यार , ईमानदारी इत्यादि।
0 Comments