दोस्तों आज हम आधुनिक युग में कंप्यूटर का महत्व पर निबंध लिखने जा रहे हैं । यह लेख हिंदी भाषा में है ।इस लेख मे हम ये जानेंगे कि कंप्यूटर क्या है । और इसका हमारे जीवन में क्या महत्व है ।यह लेख आप लोगों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा और मुझे आशा है कि ये लेख आप लोगों को पसंद आएगा । बोर्ड परीक्षा के लिए खासकर
महत्वपूर्ण बिंदु
प्रस्तावना ः कंप्यूटर क्या है ?
कंप्यूटर के उपयोग
कंप्यूटर तकनीक से हानियां
उपसंहार
उपरोक्त बिंदुओं पर आज हम चर्चा करेंगे ।
1- प्रस्तावना
कंप्यूटर असीमित क्षमताओं वाला आधुनिक युग का एक महत्वपूर्ण साधन है । यह एक ऐसा यंत्र है जिसमें यांत्रिक मस्तिष्कों का रूपात्मक और समन्वयात्मक योग तथा गुणात्मक घनत्व पाया जाता है । इसके परिणामस्वरूप यह कम से कम समय में तीव्र गति से त्रुटिहीन गणनाएं कर लेता है।
आरंभ में गणित की गणनाएं करने के लिए ही कंप्यूटर का आविष्कार किया गया था। आधुनिक कंप्यूटर के पहले सिद्धांतकार चार्ल्स बैवेज ने खगोल विज्ञान और गणित की सूक्ष्म सारणियां तैयार करने के लिए ही एक भव्य कंप्यूटर की योजना बनाई थी । दूसरे महायुद्ध के समय पहली बार बिजली से चलने वाले कंप्यूटर बने। इनके बनने का मुख्य उद्देश्य गणना करने से ही था। परंतु आज के कंप्यूटर केवल गणना तक ही सीमित नही है । बहुत से महत्व पूर्ण कार्य करने मे समर्थ हो गये हैं । जैसे - अक्षरों , शब्दों , आकृतियों को ग्रहण करने और उनको भंडारित करने की भी क्षमता रखते है । अब के कंप्यूटर नियंत्रण और संचार के लिए भी महत्व पूर्ण साधन बन गये है।
2- कंप्यूटर के उपयोग
आज के समय मे हमारे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों मे कंप्यूटर का व्यापक उपयोग हो रहा है । बैंको में , कला के क्षेत्र में , संगीत के क्षेत्र में और चुनावों मे जैसे कार्यों मे कंप्यूटर बहुत ही अहम भूमिका निभा रहा है। बैंकों मे खातों के संचालन में और लेन देन का हिसाब रखने वाले कंप्यूटर भी स्थापित हो रहे हैं। कला के क्षेत्र में चित्र तैयार करनें के लिए अब तूलिकाओं और रंगो की कोई आवश्यकता ही नही रह गई है । नियोजित प्रोग्रामों द्वारा कंप्यूटर पर तुरंत ही चित्र बना दिया जाता है । संगीत के क्षेत्र में कंप्यूटर अब सुर सजाने का भी कार्य करने लगे है । चुनावों में भी अब कंप्यूटर का उपयोग बहुत हो रहा है।
Also read :- बेरोजगारी पर निबंध
3- कंप्यूटर तकनीक से हानियां
जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में कंप्यूटर तकनीकी के निरंतर बढते जा रहे व्यापक उपयोगो ने जहां एकओर उपयोगिता दर्शायी है वही दूसरी ओर इसके भयावह परिणाम को भी अनदेखा नही किया जा सकता है। भयावह परिणाम यह है कि कंप्यूटर हर क्षेत्र में मानव श्रम को नगण्य बना देगा। जिससे भारत सदृश जनसंख्या बाहुल्य देशों में बेरोजगारी की समस्या उत्पन्न होगी। नग्न आखों से ज्यादा देर तक कंप्यूटर चलाने से आखों की समस्याएं भी सामने आने लगती है ।
4- उपसंहार
निष्कर्ष के रूप में हम यह कह सकते है कि कंप्यूटर के लिए भी दो पक्ष है।इसको सोच समझकर उपयोग किया जाए तो यह वरदान सिद्ध हो सकता है अन्यथा यह मानव जाति की बरबादी का साधन भी बन सकता है । इसीलिए कंप्यूटर की क्षमताओं को ठीक से समझना बहुत ही ज्यादा जरूरी है। पाश्चात्य संस्कृति मे विकसित हुई इस प्रोद्योगिकी को अगर हम अपने जीवन में धीरे धीरे सोच समझकर इस्तेमाल करे तो ज्यादा बेहतर होगा ।
इस निबंध को English में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Also read :- पर्यावरण प्रदूषण पर निबंध
0 Comments