सर्वनाम और उसके भेद

सर्वनाम और उसके भेद

Pronoun and Its types



सर्वनाम - 

      जो शब्द संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त किए जाते है ,

       सर्वनाम कहलाते है।

जैसे - मै , तू, तुम, ये ,वे आदि।


सर्वनाम के भेद 

1 पुरुष वाचक सर्वनाम 
2 निश्चय वाचक सर्वनाम
3 अनिश्चय वाचक सर्वनाम 
4 संबंध वाचक सर्वनाम
5 प्रश्न वाचक सर्वनाम
6 निज वाचक सर्वनाम


पुरुष वाचक सर्वनाम

जिस सर्वनाम का प्रयोग वक्ता स्वयं के लिए या श्रोता या पाठक के लिए के लिए उपयोग करता है वह पुरुष वाचक सर्वनाम कहलाता है ।
जैसे - मै मुझे , तू, तुझे , वह , उसने आदि।


निश्चय वाचक सर्वनाम

जो सर्वनाम किसी वस्तु , व्यक्ति इत्यादि की ओर निश्चय पूर्वक संकेत करें वे निश्चय वाचक सर्वनाम कहलाते हैं।
जैसे - यह , वह, वे आदि ।


अनिश्चय वाचक सर्वनाम

जिस सर्वनाम से किसी निश्चित व्यक्ति या वस्तु का बोध न हो उसे हम अनिश्चय वाचक सर्वनाम कहते है।
जैसे - कोई, कुछ आदि।


संबंध वाचक सर्वनाम

परस्पर एक दूसरे के बात का संबंध बताने के लिए जिन सर्वनाम का प्रयोग किया जाता है उसे हम संबंध वाचक सर्वनाम कहते है।
जैसे- जिसकी, उसकी , जैसा आदि।


प्रश्न वाचक सर्वनाम

जो सर्वनाम शब्द वाक्यों को प्रश्न वाचक बनाते है उसे प्रश्न वाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे - क्या, कौन, कैसे आदि।


निज वाचक सर्वनाम

जहां वक्ता या लेखक अपने लिए आप लिखते है उन्हें निज वाचक सर्वनाम कहते हैं।
जैसे - मै तो आप ही आता था।
         मै अपने आप काम कर लूंगा।

Post a Comment

0 Comments

close