लिंग , मुहावरे और लोकोक्तियां :-
लिंग की परिभाषा
शब्द के उस रूप से जिससे किसी वस्तु , व्यक्ति आदि के स्त्री तथा पुरुष जाति का बोध होता है उसे हम लिंग के नाम से जानते हैं ।
जैसे - लडका (पुरुष )
लडकी ( स्त्री )
लिंग के भेद
लिंग के दो भेद होते है -
1- पुल्लिंग
2- स्त्री लिंग
पुल्लिंग
वे शब्द जिनसे पुरुष जाति के होने का ज्ञान प्राप्त होता है उसे हम पुल्लिंग कहते है ।
जैसे -
बाघ , पौधा , घर इत्यादि ।
स्त्रीलिंग
वे शब्द जिनसे स्त्री जाति के होने का ज्ञान प्राप्त होता है उसे हम स्त्री लिंग कहते है ।
जैसे -
भैंस , गाय , बालिका , बकरी इत्यादि।
शब्दों का लिंग परिवर्तन
पुल्लिंग स्त्री लिंग
दादा - दादी
लडका - लडकी
नर - नारी
बकरा - बकरी
बेटा - बेटी
माली - मालिन
सुनार - सुनारिन
मोर - मोरनी
हाथी - हथिनी
छात्र - छात्रा
सेवक - सेविका
शिष्य - शिष्या
पुरुष - स्त्री
युवक - युवती
सम्राट - साम्राज्ञी
राजा - रानी
बालक - बालिका
घोडा - घोडी
मुहावरे :-
मुहावरा
ऐसा वाक्यांश जो अपने साधारण अर्थ को त्यागकर किसी विशिष्ट अर्थ को व्यक्त करता है उसे मुहावरा कहते है।
जैसे -
मुहं ताकना ( दूसरे पर आश्रित होना )
वाक्य प्रयोग - अब हमें पैसों के लिये किसी और का मुंह नहीं ताकना पडेगा।
कुछ अन्य मुहावरे
अक्ल का दुश्मन - ( मूर्ख)
रोहित तो अक्ल का दुश्मन निकला ।
आंखों मे धूल झोकना - ( धोखा देना )
चोर पुलिस की आंखों मे धूल झोंककर जेल से भाग निकले ।
कलेजे पर सांप लोटना - ( ईर्ष्या से जलना )
मोहित की सफल होने का समाचार सुनने के बाद सुजीत के कलेजे पर सांप लोटने लगा ।
नाक रगडना -( दीनता दिखाना )
राम ने श्याम के सामने बहुत नाक रगडी । पर वो न माना ।
कान भरना -( चुगली करना )
किसी के खिलाफ कभी कान नही भरने चाहिए।
कानों कान खबर न होना -( बिल्कुल पता न चलना )
ये रुपए ले लो , लेकिन किसी को कानों कान खबर नही होनी चाहिए ।
मुंह उतरना -( उदास होना )
राम आज तुम्हारा मुंह क्यों उतरा हुआ है।
मुंह मे पानी भर आना -( ललचाना )
खाने का नाम सुनते ही मेरे मुंह में पानी भर आया।
लोकोक्तियां :-
लोक अनुभव के द्वारा बनने वाली उक्तियां लोकोक्तियां कहलाती है।
जैसे -
अधजल गगरी छलकत जाय -
कम गुणों वाला व्याक्ति दिखावा अधिक करता है।
कुछ अन्य लोकोक्तियां
अब पछताये होत का जब चिडिया चुग गई खेत -
समय निकल जाने के बाद पछताने से कोई फायदा नही होता ।
आम के आम गुठलियों के दाम -
दुगने लाभ की इच्छा रखना ।
0 Comments