Short Introduction of PM narendra modi
पूरा नाम - नरेंद्र दामोदरदास मोदी (Narendra damodardas modi)
पिता - स्व. दामोदर दास मूलचंद मोदी
माता- हीराबेन मोदी
जन्म- 17 सितम्बर 1950
जन्म स्थान- वडनगर गुजरात भारत
उम्र- 70 वर्ष
व्यवसाय- भारतीय राजनेता
राष्ट्रीयता - भारतीय
राजनीतिक पार्टी- भारतीय जनता पार्टी
Biography of pm narendra modi in Hindi | हिंदी में
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को गुजरात राज्य के वडनगर में हुआ था। इनके पिता का नाम दामोदर दास मूलचंद मोदीे है। इनकी माता का नाम हीराबेन मोदी है। ये एक मध्यम वर्गीय परिवार मे पैदा हुए थे। इनका परिवार अन्य पिछ्डे वर्ग के मोध घांची समुदाय से था। जब ये युवा अवस्था में थे तब ये अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल हुए। नरेंद्र मोदी अपने पिता के साथ रेलवे स्टेशन पर चाय बेचते थे।
Narendra Modi Siblings , Narendra modi wife :
इनके चार भाई और एक बहन है - प्रहलाद मोदी , सोमा मोदी , पंकज मोदी , अमृत मोदी , बसंतीबेन हसमुख लाल मोदी । 1968 में 17 वर्ष की आयु में इनका विवाह जसोदाबेन मोदी के साथ हुआ। इनकी पत्नी एक रिटायर्ड स्कूल अध्यापिका हैं।
शिक्षा / Education: Education of narendra Modi
इन्होने अपनी प्रारंभिक शिक्षा वडनगर में ही पूरी की । उन्होंने हाईस्कूल की परीक्षा गुजरात बोर्ड से 1967 में पास की। इन्होंने गुजरात विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान या Political Science से परीक्षा दी और स्नातकोत्तर (U. G) की डिग्री प्राप्त की।
2014 में बनें भारत के प्रधानमंत्रीः
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे और 2014 मे उत्तर प्रदेश के वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से विजयी होकर भारत के Prime Minister के पद पर आसीन हुए। 2014 से अभी तक वे भारत के प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत है। ये भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक श्रेष्ठ रणनीतिकार के रूप में जाने जाते हैं ।
इनसे पहले डॉ मनमोहन सिंह भारत के प्रधानमंत्री थे।
2019 का चुनाव जीतकर फिर से बनें प्रधानमंत्रीः
उनके पिछले 5 साल के कार्यों से प्रसन्न होकर जनता ने उन्हें एक बार फिर से अपने प्रधानमंत्री के रूप में चुना। 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुमत पाकर दोबारा प्रधानमंत्री की गद्दी पर बैठे। मोदी जी ने इस चुनाव में 300 से अधिक सीटें जीतकर एक ऐतिहासिक जीत हासिल की।
इसे भी पढें - अटल बिहारी बाजपेयी का जीवन परिचय
इसे भी पढें - मुंशी प्रेमचंद का जीवन परिचय
इसे भी पढें - पं. दीन दयाल उपाध्याय का जीवन परिचय
कार्यकाल के राष्ट्रपति और उप-राष्ट्रपतिः
इनके कार्यकाल में रहे राष्ट्रपति - प्रणव मुखर्जी और रामनाथ कोविंद
इनके कार्यकाल में रहे उप-राष्ट्रपति - हामिद अंसारी , एम. वैंकैया नायडू
0 Comments